Enquire now
Enquire NowCall Back Whatsapp
रोबोटिक हृदय सर्जरी: हृदय ऑपरेशनों का भविष्य

Home > Blogs > रोबोटिक हृदय सर्जरी: हृदय ऑपरेशनों का भविष्य

रोबोटिक हृदय सर्जरी: हृदय ऑपरेशनों का भविष्य

Cardiology | by Dr. Ashok B Malpani | Published on 16/07/2024


दुनिया भर में मृत्यु के सभी कारणों में हृदय रोग से मृत्यु की दर सबसे अधिक है। कोरोनरी हृदय रोग, वाल्व रोग, हृदय की मांसपेशियों की बीमारी और जन्मजात हृदय रोग (congenital heart disease) कुछ प्रकार के हृदय रोग है, जिसके लिए त्वरित इलाज की आवश्यकता पड़ती है। इन सभी रोग के इलाज के लिए दवाएं, लाइफस्टाइल में बदलाव और सर्जरी का सुझाव दिया जाता है। 

हालांकि पिछले कुछ दशकों में हार्ट सर्जरी में उपयोग होने वाली तकनीकों में काफी प्रगति हुई है। ट्रेडिशनल ओपन-हार्ट सर्जरी के अतिरिक्त अब कई प्रकार की मिनिमल इनवेसिव हार्ट सर्जरी होती है। उनमें से एक है रोबोटिक हार्ट सर्जरी।

रोबोटिक हृदय सर्जरी क्या है?

चिकित्सा क्षेत्र में रोबोट सर्जरी सबसे आधुनिक तकनीक है। रोबोटिक हृदय सर्जरी, हृदय रोग के इलाज के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें रोबोटिक उपकरणों का उपयोग होता है। इस सर्जरी के दौरान रोबोट की मदद से सर्जिकल क्षेत्र पर छोटे-छोटे कट लगाए जाते हैं, जिससे सर्जिकल उपकरण हृदय के प्रभावित क्षेत्र की सर्जरी कर पाते हैं। इस सर्जरी में सर्जन पेशेंट से दूर एक कंसोल पर बैठते हैं और हाई-डेफिनिशन 3D कैमरों से जुड़े रोबोटिक आर्म्स को नियंत्रित करते हैं। 

इसकी मदद से जटिल से जटिल हृदय सर्जरी आसानी से हो जाती है, जिसकी सफलता दर भी बहुत अच्छी है। यह पारंपरिक ओपन-हार्ट सर्जरी की तुलना में कम आक्रामक है, जिससे रोगियों को अधिक लाभ भी मिलता है। 

रोबोटिक हृदय सर्जरी कैसे होती है?

रोबोटिक हृदय सर्जरी में कुछ चरणों का पालन किया जाता है। चलिए सभी चरणों को एक-एक करके समझते हैं - 

  • तैयारी: इस सर्जरी का पहला चरण होता है रोगी को एनेस्थीसिया देना। जनरल एनेस्थीसिया को हार्ट सर्जरी के लिए सबसे उपयुक्त माना जाता है। 
  • रोबोटिक आर्म्स का प्रयोग: इसके पश्चात सर्जन पेशेंट से दूर एक कंसोल पर बैठते हैं और एक रोबोट को नियंत्रित करते हैं। रोबोटिक आर्म्स में कैमरा और सर्जिकल उपकरण लगे होते हैं, जिसकी मदद से सर्जन छाती पर चीरा लगाते हैं। कैमरा सर्जन को ऑपरेशन क्षेत्र का 3D दृश्य प्रदान करता है।
  • सटीक सर्जरी: मानव की तुलना में रोबोटिक सर्जिकल आर्म्स अधिक सटीक और स्थिर होते हैं। इसकी मदद से जटिल प्रक्रिया अधिक सटीकता से हो सकती है। 
  • सर्जरी के बाद की प्रक्रिया: आवश्यक सर्जरी के बाद रोबोटिक आर्म्स को हटा दिया जाता है और कट को बंद कर दिया जाता है। आर्म्स को निकालने से पहले कैमरे से पुष्टि की जाती है कि प्रभावित क्षेत्र की सर्जरी हुई है कि नहीं।

सर्जरी खत्म होने के बाद पेशेंट की ड्रेसिंग होती है और उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है। 

रोबोटिक हृदय सर्जरी के लाभ

रोबोटिक हृदय सर्जरी एक आधुनिक तकनीक है, जिसके बहुत सारे लाभ भी होते हैं जैसे - 

  • कम चोट: रोबोटिक सर्जरी में छोटे चीरे लगाए जाते हैं, जिससे दर्द, रक्त हानि और संक्रमण का खतरा भी कम होता है। इसके अतिरिक्त हड्डियों को भी काटने की ज़रूरत नहीं पड़ती है।
  • तेज रिकवरी: अन्य हृदय की सर्जरी के मुकाबले रोबोटिक सर्जरी में पेशेंट जल्दी रिकवर होता है। हालांकि कुछ सुझावों का पालन करना पड़ता है, जिससे जोखिम और जटिलताओं से बचने में मदद मिलती है। 
  • बेहतर सटीकता: रोबोटिक आर्म्स सर्जन को सर्जरी के दौरान अधिक सटीकता और नियंत्रण प्रदान करते हैं। इसके कारण जटिल प्रक्रियाएं और अधिक आसानी से पूरी हो जाती है।
  • कम दर्द: आमतौर पर रोबोटिक हृदय सर्जरी के बाद पेशेंट को कम दर्द होता है, जो जल्दी दुरुस्त होने में मदद करता है। 
  • छोटे निशान: रोबोटिक हृदय सर्जरी में चीरा बहुत छोटा लगाया जाता है, जिससे सर्जरी के बाद निशान बहुत छोटे बनते हैं। 
  • जल्द अस्पताल से छुट्टी: इस आधुनिक सर्जरी के बाद 24 घंटों के भीतर ही रोगी चलना-फिरना शुरु कर देते हैं। वहीं अधिकतर मामलों में पेशेंट को 48-72 घंटों के भीतर अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है।

रोबोटिक हृदय सर्जरी कौन करवा सकता है?

रोबोटिक हृदय सर्जरी सभी हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त नहीं है। डॉक्टर निम्न रोगों के पेशेंट को रोबोटिक सर्जरी का सुझाव देते हैं - 

निष्कर्ष

रोबोटिक हृदय सर्जरी हृदय रोगियों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार का विकल्प साबित होता आया है और भविष्य में भी यह साबित होगा। वर्तमान में रोबोटिक सर्जरी की मार्केट लगभग 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है और 2030 तक 25.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह दर्शाता है कि अब धीरे-धीरे पेशेंट्स का झुकाव रोबोटिक सर्जरी की तरफ अधिक है। हालांकि सभी रोगियों के लिए यह उपयुक्त विकल्प नहीं है। इसलिए यदि आपको किसी ने सुझाव दिया है कि आपको हार्ट सर्जरी की आवश्यकता है, तो सबसे पहले हमसे हृदय शल्य चिकित्सक परामर्श लें और इलाज के सबसे सही विकल्प का चयन करें। 

FAQs

 

रोबोटिक हृदय सर्जरी के बाद रिकवर होने में कितने दिन लगते हैं?

सामान्य हृदय सर्जरी के बाद रिकवर होने में 6-8 सप्ताह का समय लग सकता है, लेकिन रोबोटिक कार्डियक सर्जरी के बाद रोगियों को तुरंत उसी दिन या अगले दिन अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है और वह 1 सप्ताह के बाद फिर से फिट हो सकते हैं। 

रोबोटिक हार्ट सर्जरी कितनी सुरक्षित है?

रोबोटिक कार्डियक सर्जरी एक मुख्य और सुरक्षित सर्जरी है। इस सर्जरी में ओपन-हार्ट सर्जरी की तुलना में जोखिम कम होता है। कई मामलों में रोबोटिक हार्ट सर्जरी की सफलता दर लगभग 90% से ऊपर है।