दुनिया भर में मृत्यु के सभी कारणों में हृदय रोग से मृत्यु की दर सबसे अधिक है। कोरोनरी हृदय रोग, वाल्व रोग, हृदय की मांसपेशियों की बीमारी और जन्मजात हृदय रोग (congenital heart disease) कुछ प्रकार के हृदय रोग है, जिसके लिए त्वरित इलाज की आवश्यकता पड़ती है। इन सभी रोग के इलाज के लिए दवाएं, लाइफस्टाइल में बदलाव और सर्जरी का सुझाव दिया जाता है।
दुनिया भर में मृत्यु के सभी कारणों में हृदय रोग से मृत्यु की दर सबसे अधिक है। कोरोनरी हृदय रोग, वाल्व रोग, हृदय की मांसपेशियों की बीमारी और जन्मजात हृदय रोग (congenital heart disease) कुछ प्रकार के हृदय रोग है, जिसके लिए त्वरित इलाज की आवश्यकता पड़ती है। इन सभी रोग के इलाज के लिए दवाएं, लाइफस्टाइल में बदलाव और सर्जरी का सुझाव दिया जाता है।
हालांकि पिछले कुछ दशकों में हार्ट सर्जरी में उपयोग होने वाली तकनीकों में काफी प्रगति हुई है। ट्रेडिशनल ओपन-हार्ट सर्जरी के अतिरिक्त अब कई प्रकार की मिनिमल इनवेसिव हार्ट सर्जरी होती है। उनमें से एक है रोबोटिक हार्ट सर्जरी।
चिकित्सा क्षेत्र में रोबोट सर्जरी सबसे आधुनिक तकनीक है। रोबोटिक हृदय सर्जरी, हृदय रोग के इलाज के लिए एक अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें रोबोटिक उपकरणों का उपयोग होता है। इस सर्जरी के दौरान रोबोट की मदद से सर्जिकल क्षेत्र पर छोटे-छोटे कट लगाए जाते हैं, जिससे सर्जिकल उपकरण हृदय के प्रभावित क्षेत्र की सर्जरी कर पाते हैं। इस सर्जरी में सर्जन पेशेंट से दूर एक कंसोल पर बैठते हैं और हाई-डेफिनिशन 3D कैमरों से जुड़े रोबोटिक आर्म्स को नियंत्रित करते हैं।
इसकी मदद से जटिल से जटिल हृदय सर्जरी आसानी से हो जाती है, जिसकी सफलता दर भी बहुत अच्छी है। यह पारंपरिक ओपन-हार्ट सर्जरी की तुलना में कम आक्रामक है, जिससे रोगियों को अधिक लाभ भी मिलता है।
रोबोटिक हृदय सर्जरी में कुछ चरणों का पालन किया जाता है। चलिए सभी चरणों को एक-एक करके समझते हैं -
सर्जरी खत्म होने के बाद पेशेंट की ड्रेसिंग होती है और उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया जाता है।
रोबोटिक हृदय सर्जरी एक आधुनिक तकनीक है, जिसके बहुत सारे लाभ भी होते हैं जैसे -
रोबोटिक हृदय सर्जरी सभी हृदय रोगियों के लिए उपयुक्त नहीं है। डॉक्टर निम्न रोगों के पेशेंट को रोबोटिक सर्जरी का सुझाव देते हैं -
रोबोटिक हृदय सर्जरी हृदय रोगियों के लिए एक सुरक्षित और प्रभावी उपचार का विकल्प साबित होता आया है और भविष्य में भी यह साबित होगा। वर्तमान में रोबोटिक सर्जरी की मार्केट लगभग 8 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है और 2030 तक 25.4 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह दर्शाता है कि अब धीरे-धीरे पेशेंट्स का झुकाव रोबोटिक सर्जरी की तरफ अधिक है। हालांकि सभी रोगियों के लिए यह उपयुक्त विकल्प नहीं है। इसलिए यदि आपको किसी ने सुझाव दिया है कि आपको हार्ट सर्जरी की आवश्यकता है, तो सबसे पहले हमसे हृदय शल्य चिकित्सक परामर्श लें और इलाज के सबसे सही विकल्प का चयन करें।
सामान्य हृदय सर्जरी के बाद रिकवर होने में 6-8 सप्ताह का समय लग सकता है, लेकिन रोबोटिक कार्डियक सर्जरी के बाद रोगियों को तुरंत उसी दिन या अगले दिन अस्पताल से छुट्टी मिल जाती है और वह 1 सप्ताह के बाद फिर से फिट हो सकते हैं।
रोबोटिक कार्डियक सर्जरी एक मुख्य और सुरक्षित सर्जरी है। इस सर्जरी में ओपन-हार्ट सर्जरी की तुलना में जोखिम कम होता है। कई मामलों में रोबोटिक हार्ट सर्जरी की सफलता दर लगभग 90% से ऊपर है।
Written and Verified by:
Dr. Ashok B. Malpani is a Senior Consultant in Cardiology Dept. at BM Birla Heart Research Centre, Kolkata, with over 34 years of experience. He specializes in complex angioplasty, primary angioplasty, and pacemaker implantation.
Similar Cardiology Blogs
Book Your Appointment TODAY
© 2024 BMB Kolkata. All Rights Reserved.