हृदय सर्जरी में रोबोटिक तकनीक का उपयोग
Home >Blogs >हृदय सर्जरी में रोबोटिक तकनीक का उपयोग

हृदय सर्जरी में रोबोटिक तकनीक का उपयोग

Cardiac Sciences | by RBH on 12/12/2024

Summary

रोबोटिक हार्ट सर्जरी एक मिनिमल इनवेसिव आधुनिक सर्जरी है, जिसमें सर्जन रोबोटिक आर्म्स की सहायता से कम से कम कट्स के साथ हृदय की गंभीर से गंभीर सर्जरी एक दम सटीकता से कर सकते हैं। इस रोबोटिक हृदय सर्जरी में 3D हाई-डेफिनिशन कैमरा लगा होता है, जो प्रभावित क्षेत्र के आसपास की मांसपेशियों को परेशान किए बिना प्रभावित क्षेत्र की सर्जरी करने में मदद करता है। 

हाल के वर्षों में देखा गया है कि रोबोटिक सर्जरी की लोकप्रियता बढ़ रही है, लेकिन आपको यहां चिंता नहीं करनी चाहिए, क्योंकि मशीन सर्जन को रीप्लेस नहीं कर रहे हैं। इस प्रकार की सर्जरी में सर्जन और रोबोट दोनों मिल कर ऑपरेशन बेहतर सटीकता से कर पाते हैं, जिससे जोखिम और जटिलताएं भी कम हो जाती हैं। 

इस आधुनिक प्रकार की सर्जरी के कई लाभ हैं, जिनको इस ब्लॉग के द्वारा हम आपको बताने वाले हैं। लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि ज़रा सी भी लापरवाही आपके जीवन को खतरे में डाल सकती है। हृदय संबंधित किसी भी समस्या होने पर एक अनुभवी एवं सर्वश्रेष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ से बात करें और इलाज लें। 

रोबोटिक हार्ट सर्जरी क्या है? 

रोबोटिक हार्ट सर्जरी एक मिनिमल इनवेसिव आधुनिक सर्जरी है, जिसमें सर्जन रोबोटिक आर्म्स की सहायता से कम से कम कट्स के साथ हृदय की गंभीर से गंभीर सर्जरी एक दम सटीकता से कर सकते हैं। इस रोबोटिक हृदय सर्जरी में 3D हाई-डेफिनिशन कैमरा लगा होता है, जो प्रभावित क्षेत्र के आसपास की मांसपेशियों को परेशान किए बिना प्रभावित क्षेत्र की सर्जरी करने में मदद करता है। 

यह पारंपरिक ओपन सर्जरी से अलग है, क्योंकि इसमें सर्जन दिल की सर्जरी के लिए एक कंप्यूटर कंसोल पर बैठता है और वहां से रोबोटिक आर्म्स को संचालित कर इलाज करता है। इन रोबोटिक आर्म्स में सर्जिकल उपकरण के साथ एक हाई डेफिनेशन कैमरा भी लगा होता है, जो रोबोटिक हार्ट सर्जन को दिल के अंदर की सारी छवियां साफ-साफ दिखाता है। 

इस सर्जरी के विकल्प के चुनाव के कई लाभ भी हैं जैसे कि - 

  • हृदय रोग का समय पर इलाज
  • ट्रेडिशनल ओपन हार्ट सर्जरी की कुछ सीमाएं होना
  • रोबोटिक हार्ट सर्जरी के लाभ, जिनको हम बताने वाले हैं
  • रोबोट की सटीकता और सर्जन के अनुभव का मिश्रण
  • जल्द रिकवरी का समय

रोबोटिक सर्जरी के लाभ

ट्रेडिशनल ओपन हार्ट सर्जरी की तुलना में रोबोटिक हार्ट सर्जरी के कई लाभ हैं, जिसकी वजह से इस सर्जरी को प्राथमिकता मिल रही है। 

  • कम से कम कट्स: रोबोटिक सर्जरी में बड़े कट की कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी वजह से सर्जरी के बाद शरीर पर रहने वाले निशान बहुत कम होते हैं। छोटे कट की वजह से जटिलताओं का जोखिम भी कई गुना कम हो जाता है। 
  • सर्जरी के बाद तेज रिकवरी: सर्जरी के बाद रिकवरी एक महत्वपूर्ण पहलू है। रोबोटिक सर्जरी में रिकवरी बहुत तेज होती हैं, क्योंकि शरीर के अंदर के घाव जल्दी भर जाते हैं और बाकी सभी मांसपेशियों और ऊतकों को कोई खास नुकसान नहीं होता है। इसके कारण आप कुछ महीनों की जगह कुछ हफ्तों या दिनों में अपनी दैनिक गतिविधियों में वापस लौट सकते हैं। 
  • अस्पताल में कम समय तक रहना:सर्जरी के बाद ऑब्जर्वेशन में इसलिए रखा जाता है ताकि घाव भर जाए। रोबोटिक सर्जरी में घाव ही कम लगेंगे, जिससे अस्पताल में कम समय के लिए रहना पड़ता है। 
  • उच्च सटीकता: 3डी हाई डेफिनेशन कैमरा सर्जन को प्रभावित क्षेत्र को सफाई से देखने और जटिल सर्जरी को बेहतर सटीकता से करने में मदद करता है।
  • दर्द और रक्त की कमी कम होती है: सर्जरी में छोटा चीरा लगाया जाता है, जिससे सर्जरी के दौरान रक्त हानि कम होती है, जिससे सर्जरी के बाद दर्द भी कम होता है। 
  • संक्रमण का कम जोखिम: यह एक मिनिमल इनवेसिव सर्जरी है, जिसकी वजह से संक्रमण और जटिलताओं का जोखिम भी बहुत कम हो जाता है। 

किस स्थिति में रोबोटिक हार्ट सर्जरी उपयोगी हो सकती है?

रोबोटिक कार्डियक सर्जरी निम्न स्थितियों में उपयुक्त मानी जाती है जैसे कि - 

इस बात में कोई संशय नहीं है कि यह एक आधुनिक और अत्यधिक प्रभावी सर्जरी है, लेकिन इस सर्जरी के लिए हर व्यक्ति योग्य नहीं होता है। स्थिति की जटिलता, पिछली सर्जरी या कुछ चिकित्सा जोखिम जैसे कारक हैं, जो इस निर्णय को प्रभावित कर सकते हैं। 

रोबोटिक सर्जरी के जोखिम और चुनौतियां

यह एक आधुनिक सर्जरी है, जिसके कुछ जोखिम एवं चुनौतियां भी हैं, जैसे कि - 

  • सर्जरी में लगने वाला खर्च और अस्पताल में इस तकनीक की मौजूदगी।
  • सर्जन की विशेषज्ञता।
  • यदि सर्जरी के दौरान उपकरण खराब हो जाते हैं, तो वहां पर एक तकनीकी विशेषज्ञ भी होता है जो उसे जल्द से जल्द ठीक कर देता है। लेकिन ऐसा होने की संभावना बहुत कम होती है। 
  • यदि आप अधिक मोटे हैं या फिर आपकी हार्ट सर्जरी के साथ दूसरी कोई और भी छाती से संबंधित सर्जरी है, तो भी यह सर्जरी नहीं हो सकती है। 
  • पूर्व सर्जरी या जटिल शारीरिक भिन्नताएं भी इस सर्जरी का एक और महत्वपूर्ण जोखिम कारक है।

इन चुनौतियों के बावजूद भी आधुनिक रोबोटिक हार्ट सर्जरी सर्वश्रेष्ठ सफलता दर के साथ लोगों का इलाज कर रहा है। रोबोटिक सर्जरी के संबंध में हमारे डॉक्टर आपकी मदद कर सकते हैं। 

कार्डियक केयर में रोबोटिक सर्जरी का भविष्य

धीरे-धीरे चिकित्सा के क्षेत्र में आधुनिकता आ रही है। भविष्य में भी रोबोटिक हार्ट सर्जरी में और अधिक सटीकता और बेहतर गुणवत्ता आएगी। भविष्य में रोगी के संपूर्ण स्वास्थ्य, त्वरित रिकवरी और कम से कम समय में अस्पताल से छुट्टी मिलने पर ध्यान दिया जाएगा। 

वर्तमान में सभी दिल की बीमारी के इलाज के लिए रोबोट सर्जरी का उपयोग नहीं होता है, लेकिन भविष्य में यह माना जा रहा है कि सभी बीमारियों के लिए रोबोट सर्जरी की जा सकती है। इसी प्रकार वर्तमान में कुछ चुनौतियां हैं, जो भविष्य में खत्म हो जाएंगी। 

निष्कर्ष में, रोबोटिक सर्जरी इस बात का प्रमाण है कि कैसे उन्नत चिकित्सा तकनीक स्वास्थ्य सेवा के भविष्य को आकार दे रही है, जो दुनिया भर में अनगिनत रोगियों को आशा और उपचार प्रदान करती है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न


रोबोटिक हार्ट सर्जरी के बाद ठीक होने में कितना समय लगता है?

रोबोटिक हार्ट सर्जरी के बाद रिकवरी पारंपरिक तकनीकों की तुलना में काफी तेज़ होती है। अधिकांश रोगी 2-3 सप्ताह के भीतर दैनिक गतिविधियां फिर से शुरू कर देते हैं, जबकि पूरी तरह से ठीक होने में 6 सप्ताह तक का समय लग सकता है। इसके विपरीत, ट्रेडिशनल सर्जरी में अक्सर कई महीने लगते हैं।

रोबोट-सहायता प्राप्त सर्जरी कब किसी मरीज के लिए उपयुक्त नहीं होती है?

रोबोटिक सर्जरी निम्न रोगियों के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है - 

  • गंभीर मोटापा वाले लोग।
  • आधुनिक हृदय की स्थिति जिसमें ओपन सर्जरी की आवश्यकता हो।
  • पहले कई बार छाती की सर्जरी हुई हो।
  • शारीरिक जटिलताएं, जो रोबोटिक आर्म्स के पहुंच को सीमित कर दे।

Similar Blogs

6 signs of heart attack a month before

6 signs of heart attack a month before

read more
How to Manage High Blood Pressure During Winter?

How to Manage High Blood Pressure During Winter?

read more
Innovations in Cardiology: How Technology is Saving Hearts

Innovations in Cardiology: How Technology is Saving Hearts

read more
Cardiovascular disease and its types

Cardiovascular disease and its types

read more

View more

Book Your Appointment TODAY

Treatments in Jaipur

Cardiac Sciences Doctors in Jaipur

NavBook Appt.WhatsappWhatsappCall Now