शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं जैसे गठिया और गाउट। इस स्थिति को चिकित्सा भाषा में हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) और हिंदी में यूरिक अम्ल कहा जाता है।
शरीर में यूरिक एसिड के बढ़ने से कई प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होती हैं जैसे गठिया और गाउट। इस स्थिति को चिकित्सा भाषा में हाइपरयूरिसीमिया (Hyperuricemia) और हिंदी में यूरिक अम्ल कहा जाता है।
सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि यूरिक एसिड शरीर का अपशिष्ट पदार्थ है, जो आमतौर पर शरीर से बाहर निकल जाता है। यूरिक एसिड का निर्माण तब होता है जब व्यक्ति ऐसा भोजन करें, जिसमें प्यूरीन नामक रसायन होता है। शरीर का काम उस प्यूरिन को तोड़ना है। अधिकतर मामले में यह पदार्थ आपके रक्त में घुल जाता है और जो नहीं घुल पाता है, उसे किडनी पेशाब के माध्यम से शरीर से बाहर निकाल देता है। वहीं जब किडनी खराब हो जाए, तो शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, जिसके कारण हाई यूरिक एसिड की समस्या होती है।
यूरिक एसिड के कारण कई समस्याएं उत्पन्न हो सकती है जैसे - तीखे क्रिस्टल का बनना जो किडनी स्टोन का निर्माण करती है। यूरिक एसिड की अधिक मात्रा के कारण दर्दनाक गाउट, किडनी की पथरी इत्यादि जैसी समस्याएं उत्पन्न होती है। इस स्थिति को रोकने के लिए अपने खान-पान में कुछ बदलाव करने पड़ सकते हैं। हम इस ब्लॉग में उन्हीं खान-पान की आदतों के बारे में बात करने वाले हैं।
खान-पान में बदलाव से पहले जान लेते हैं कि शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा अधिक कैसे होती है और इसके लक्षण क्या है। हालांकि हाई यूरिक एसिड के सटीक कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हैं। हालांकि कुछ जोखिम कारक हैं जिनसे माना जाता है कि यह समस्या उत्पन्न हो सकती है जैसे -
हाई यूरिक एसिड के कारण कुछ लक्षण तो दिखते हैं, लेकिन यह सारे लक्षण इसकी गंभीर स्थिति की तरफ संकेत करते हैं जैसे -
इस प्रकार के लक्षण दिखने पर तुरंत नेफ्रोलॉजिस्ट से मिलें। स्थिति पर विचार करें और इलाज के सभी विकल्पों पर बात करें।
खान-पान के माध्यम से हाई यूरिक एसिड के स्तर का इलाज किया जा सकता है। हाई यूरिक एसिड से बचने के लिए निम्नलिखित खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह दी जाती है -
फल:
सब्जियां:
हाई यूरिक एसिड की स्थिति में लोगों को अपने खान-पान के बारे में बहुत ध्यान देना होता है। अभी हमने जाना कि यूरिक एसिड की स्थिति में क्या खाना चाहिए। चलिए जानते हैं कि यूरिक एसिड की स्थिति में क्या नहीं खाना चाहिए -
हाई यूरिक एसिड के स्तर को नियंत्रित करने के लिए खान-पान में बदलाव बहुत महत्वपूर्ण है। अधिक समस्या दिखने पर तुरंत कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ नेफ्रोलॉजिस्ट से बात करें और इलाज के सभी विकल्पों पर विचार करें।
यूरिक एसिड के कारण निम्न स्थानों पर दर्द हो सकता है -
हां, कुछ खाद्य पदार्थ है, जिनके सेवन से यूरिक एसिड के स्तर को कम करने में मदद मिल सकती है, जैसे - फल, सब्जियां, साबुत अनाज, डेयरी उत्पाद (कम मात्रा में), पानी, इत्यादि।
पुरुष और महिलाओं में यह स्तर अलग-अलग होता है जैसे - पुरुषों में यूरिक एसिड का सामान्य स्तर 3.4-7.0 mg/dL, जबकी महिलाओं में यह स्तर 2.4-6.0 mg/dL है। आपके लिए सामान्य स्तर कितना है, इसका जवाब उनसे लें जिनसे आप इलाज ले रहे हैं।
यूरिक एसिड के बढ़ते स्तर को रोकने के लिए आप निम्न निर्देशों का पालन कर सकते हैं -
Written and Verified by:
Similar Renal Sciences Blogs
Book Your Appointment TODAY
© 2024 CMRI Kolkata. All Rights Reserved.