क्रोनिक किडनी रोग के लक्षण और बचाव के उपाय
Home >Blogs >क्रोनिक किडनी रोग के लक्षण और बचाव के उपाय

क्रोनिक किडनी रोग के लक्षण और बचाव के उपाय

Summary

क्रोनिक किडनी डिजीज वह स्थिति है, जिसमें दोनों किडनी को खराब होने में बहुत समय लगता है। इस स्थिति में किडनी की कार्यक्षमता को अपरिवर्तनीय नुकसान हो जाता है। हालांकि किडनी डिजीज के शुरुआती चरणों में कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे किडनी की कार्यक्षमता को नुकसान होना शुरू होता है, स्थिति बिगड़ने लगती है और लक्षण दिखने लग जाते हैं।

क्रोनिक किडनी डिजीज वह स्थिति है, जिसमें दोनों किडनी को खराब होने में बहुत समय लगता है। इस स्थिति में किडनी की कार्यक्षमता को अपरिवर्तनीय नुकसान हो जाता है। हालांकि किडनी डिजीज के शुरुआती चरणों में कोई भी लक्षण नहीं दिखते हैं। लेकिन जैसे-जैसे किडनी की कार्यक्षमता को नुकसान होना शुरू होता है, स्थिति बिगड़ने लगती है और लक्षण दिखने लग जाते हैं।

चलिए इस ब्लॉग की मदद से क्रोनिक किडनी रोग के लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानते हैं, जिससे आप अपनी किडनी की कार्यक्षमता को नुकसान होने से बचा सकते हैं।

क्रोनिक किडनी डिजीज के लक्षण

क्रोनिक किडनी डिजीज के लक्षण इनके चरण के आधार पर भिन्न होते हैं। हालांकि फिर भी कुछ सामान्य लक्षण हैं, जिनका सामना आप कर सकते हैं जैसे - 

  • थकान और ऊर्जा में कमी
  • एक स्थान पर ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई
  • भूख में कमी या अधिक भूख लगना
  • नींद में समस्या। 
  • मांसपेशियों में ऐंठन (खासकर रात में)
  • पैर और टखने पर सूजन
  • आंखों के आसपास सूजन और खुजली
  • रूखी त्वचा
  • बार-बार पेशाब आना

क्रोनिक किडनी डिजीज वह स्थिति है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। हालांकि कुछ लोगों में गुर्दे की समस्या अधिक प्रभावशाली होती है। निम्न स्थितियों में गुर्दे की बीमारी का जोखिम कई गुणा बढ़ जाता है - 

जैसे ही ऊपर बताए लक्षण उत्पन्न हो या फिर आप गुर्दे के रोग के जोखिम के दायरे में आते हों, तो तुरंत हमारे किडनी रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें। 

क्रोनिक किडनी रोग के चरण के अनुसार लक्षण

जैसा कि हमने पहले आपको बताया है कि क्रोनिक किडनी डिजीज के लक्षण स्थिति की गंभीरता के आधार पर भिन्न हो सकते हैं। मुख्य रूप से क्रोनिक किडनी रोग को पांच चरणों में बांटा गया है। इसके विभाजन का मूल किडनी की कार्यक्षमता के दर या eGFR का स्तर है। सरल भाषा में कहा जाए तो eGFR हमारे रक्त में मौजूद क्रिएटिनिन की मात्रा है। सामान्यतः eGFR 90 ml/min या इससे ज्यादा होना चाहिए। 

  • क्रोनिक किडनी डिजीज का पहला चरण: इस स्टेज पर किडनी की कार्यक्षमता लगभग 90 - 100 % होती है। इसमें eGFR का स्तर 90 ml/min से ज्यादा रहता है, जिसके कारण कोई भी लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। पेशाब में असामान्यता इसका मुख्य लक्षण है, वह भी कुछ ही मामलों में नजर आते हैं। 
  • क्रोनिक किडनी डिजीज का दूसरा चरण: इस स्टेज में किडनी की कार्यक्षमता को 10-20% का नुकसान होता है, जिससे eGFR का स्तर 60 से 89 ml/min होता है। हालांकि इस स्थिति में भी कोई स्पष्ट लक्षण नजर नहीं आते हैं। बार-बार पेशाब जाना और हाई ब्लड प्रेशर इस स्थिति की तरफ संकेत करता है। 
  • क्रोनिक किडनी डिजीज का तीसरा चरण:इस चरण में किडनी की कार्यक्षमता को 20-40% तक का नुकसान हो सकता है, जिसकी वजह से eGFR 30 से 59 ml/min तक होता है। इस स्थिति में भी हल्के ही लक्षण नजर आते हैं, क्योंकि किडनी अपना कार्य करता रहता है।
  • क्रोनिक किडनी डिजीज का चौथा चरण: यह एक गंभीर चरण है, जिसमें eGFR का स्तर लगभग 15-29 ml/min तक होता है। इस चरण में किडनी डिजीज के सभी लक्षण व्यक्ति को अधिक प्रभावित करने लगते हैं। आप यह भी समझ सकते हैं कि इस चरण में ही किडनी की विफलता या किडनी फैल्यर की शुरुआत होती है। 
  • क्रोनिक किडनी डिजीज का पांचवा चरण: इस चरण में किडनी की कार्यक्षमता लगभग 15% रह जाती है, जिसके कारण किडनी अपना सामान्य काम नहीं कर पाती है। इसे आप किडनी डिजीज का अंतिम चरण भी मान सकते हैं। इस स्थिति में डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट की आवश्यकता पड़ती है। इस चरण में रोगी की जान को खतरा भी हो सकता है। 

क्रोनिक किडनी रोग से बचाव के उपाय

क्रोनिक किडनी रोग से बचाव का सबसे मुख्य तरीका है निरंतर परामर्श। यदि आप हर कुछ समय में अपनी किडनी की जांच कराते हैं, तो आप एक स्वस्थ किडनी की तरफ अग्रसर हो सकते हैं। जो लोग क्रोनिक किडनी रोग के खतरे के दायरे में आते हैं, खास तौर पर उन्हें क्रोनिक किडनी रोग के लिए नियमित जांच करानी चाहिए। जितनी जल्दी इस स्थिति की पुष्टि होगी, उतनी जल्दी इसका इलाज संभव हो पाएगा। क्रोनिक किडनी रोग से बचाव के लिए आप निम्न उपायों का पालन कर सकते हैं - 

  • अपने ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रित करें।
  • संतुलित आहार लें, जिसमें फाइबर की मात्रा अधिक हो और हाई प्रोटीन डाइट कम हो।
  • धूम्रपान और तंबाकू के उपयोग से दूरी बनाएं। 
  • सप्ताह में कम से कम 150 मिनट का व्यायाम करें। 
  • एक स्वस्थ वजन बनाए रखें। 
  • शराब के सेवन को कम करें। 

इन सबके अतिरिक्त बिना किडनी रोग स्पेशलिस्ट के प्रिस्क्रिप्शन के कोई भी दवा न लें, क्योंकि इससे कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं और किडनी को अपरिवर्तनीय नुकसान हो सकता है। 

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

क्रोनिक किडनी रोग क्या है?

क्रोनिक किडनी रोग वह स्थिति है, जिसमें पिछले कई समस्या से किडनी अपना सामान्य काम नहीं कर पाती है। इस स्थिति के अंतिम चरण में किडनी की कार्यक्षमता को लगभग 90% का नुकसान हो जाता है और डायलिसिस और किडनी ट्रांसप्लांट की आश्यकता भी पड़ सकती है।

क्रोनिक किडनी रोग को कैसे रोकें?

क्रोनिक किडनी रोग को रोकने के लिए सबसे पहले डॉक्टर के पास जाएं और उनसे इसके प्रबंधन के लिए इलाज लें। वह भी सबसे पहले आपको अपने ब्लड प्रेशर और शुगर को कंट्रोल करने की सलाह देंगे। इसके साथ-साथ संतुलित आहार का भी सुझाव एक व्यक्ति को दिया जा सकता है।

Written and Verified by:

Dr. Devendra K. Sharma

Dr. Devendra K. Sharma Exp: 22 Yr

Renal Sciences

Meet the doctor

Similar Blogs

Nocturia (Frequent Urination at Night): Causes, Symptoms, Diagnosis & Treatment

Nocturia (Frequent Urination at Night): Causes, Symptoms, Diagnosis & Treatment

read more
Understanding Phimosis: Causes, Symptoms, and Treatment Options

Understanding Phimosis: Causes, Symptoms, and Treatment Options

read more
Proteinuria: Causes, Symptoms, Tests & Treatment

Proteinuria: Causes, Symptoms, Tests & Treatment

read more
Renal Parenchymal Disease: Is It Dangerous

Renal Parenchymal Disease: Is It Dangerous

read more

View more

Book Your Appointment TODAY

Treatments in Jaipur

Renal Sciences Doctors in Jaipur

NavBook Appt.WhatsappWhatsappCall Now