बवासीर वह स्थिति है, जिसमें गुदा के आस-पास की नसों में सूजन आ जाती है, जिसके कारण रोगी को दर्द, खुजली और कभी-कभी रक्त हानि जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है।
बवासीर की गिनती हमेशा से ही एक गंभीर समस्या में होती आई है, क्योंकि यह समस्या बहुत सारे लोगों को प्रभावित करती है और इसका कोई स्थाई इलाज भी नहीं है। हालांकि कुछ टिप्स है, जिससे बवासीर की समस्या का प्रबंधन संभव है।
बवासीर का इलाज इसके प्रकार पर निर्भर करता है। बवासीर कई प्रकार की होती हैं और आज हम उन्हीं में से एक बादी बवासीर के बारे में बात करने वाले हैं। इस ब्लॉग के द्वारा हम पहले जानेंगे कि बादी बवासीर क्या है और इसका इलाज कैसे संभव है। इस ब्लॉग में बताए गए टिप्स आपको बवासीर की समस्या से बचा तो सकते हैं, लेकिन जब स्थिति इन टिप्स से न संभले तो हम आपको एक अच्छे जनरल सर्जन डॉक्टर से मिल कर इलाज लेने की सलाह भी देंगे।
बवासीर वह स्थिति है, जिसमें गुदा के आस-पास की नसों में सूजन आ जाती है, जिसके कारण रोगी को दर्द, खुजली और कभी-कभी रक्त हानि जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। बवासीर की समस्या का इलाज आवश्यक है अन्यथा रोगी को इसके कारण, मल त्याग में समस्या, बैठने में दिक्कत और अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
वहीं दूसरी तरफ बादी बवासीर वह स्थिति है, जब बवासीर के मस्सों का निर्माण गुदा के बाहर होने लगता है। यह तब होते हैं, जब गुदा नलिका में मौजूद नसें सूज जाती हैं और रक्त के थक्के बन जाते हैं।
बवासीर की समस्या मुख्य रूप से खाने-पीने की गलत आदतों और सुस्त जीवनशैली के कारण उत्पन्न होती है। कई बार देखा गया है कि इस रोग की शुरुआत कब्ज से होती है। यदि कब्ज की समस्या एक व्यक्ति को परेशान करती है, तो इस बात की अधिक संभावना है कि बवासीर की समस्या आपको परेशान करे।
हालांकि बवासीर का सटीक कारण अभी भी अज्ञात है। लेकिन कुछ ऐसे कारण है, जो बादी बवासीर की समस्या को बढ़ावा दे सकते हैं जैसे -
बादी बवासीर से छुटकारा पाने के लिए आसान टिप्स से पहले बादी बवासीर के लक्षण की पहचान बहुत ज्यादा आवश्यक है। निम्नलिखित लक्षण बादी बवासीर की समस्या को इंगित करते हैं -
चलिए अब बात करते हैं, बादी बवासीर से छुटकारा पाने के लिए कुछ आसान टिप्स जिनका पालन करने से आपको बहुत लाभ मिलेगा। निम्नलिखित निर्देशों के पालन से आपको बहुत लाभ मिलने वाला है -
बवासीर की समस्या का समाधान आपको एक अच्छे प्रोक्टोलॉजिस्ट या गुदा रोग विशेषज्ञ के पास ही मिलेगा। इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि लक्षण दिखने पर तुरंत एक अच्छे जनरल सर्जन डॉक्टर से संपर्क करें।
बादी बवासीर की समस्या की स्थिति में निम्नलिखित खाद्य पदार्थ के सेवन की सलाह दी जाती है -
बादी बवासीर को ठीक करने के लिए निम्नलिखित तरीके अपनाए जा सकते हैं -
बादी बवासीर का पता निम्न स्थितियों से चल सकता है -
बादी बवासीर से बचाव निम्न निर्देशों से संभव है -
Written and Verified by:
Dr. Pradeep Kumar Nemani is a General Surgeon and Breast Surgeon in Alipore, Kolkata and has an experience of 34 years in these fields. He completed MBBS from Calcutta University in 1986 and MS – General Surgery from Ranchi University in 1990.
Similar General Surgery Blogs
Book Your Appointment TODAY
© 2024 CMRI Kolkata. All Rights Reserved.