यूरिन इन्फेक्शन: कारण, लक्षण, और उपचार
Home >Blogs >यूरिन इन्फेक्शन: कारण, लक्षण, और उपचार

यूरिन इन्फेक्शन: कारण, लक्षण, और उपचार

Renal Sciences | by CMRI on 15/03/2024

Summary

इस ब्लॉग के द्वारा आपको यूरिन इंफेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिसमें इसके कारण, लक्षण और उपचार शामिल है। हम कुछ घरेलू उपचारों और रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा करेंगे।

यूरिन इंफेक्शन को चिकित्सा भाषा में मूत्र मार्ग संक्रमण या यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन कहते हैं। यह एक आम स्वास्थ्य समस्या है, जो किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रभावित कर सकता है। एक व्यक्ति को यह समस्या तब परेशान करती है, जब बैक्टीरिया मूत्रमार्ग में प्रवेश करता है, जिससे मूत्र मार्ग में संक्रमण होता है। मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, यह बात प्रमाणित है कि महिलाओं में पुरुषों की तुलना में यूरिन इंफेक्शन का खतरा अधिक रहता है।

इस ब्लॉग के द्वारा आपको यूरिन इंफेक्शन के बारे में जानकारी प्राप्त होगी, जिसमें इसके कारण, लक्षण और उपचार शामिल है। हम कुछ घरेलू उपचारों और रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा करेंगे।

यदि आपको लगता है कि आप यूरिन इंफेक्शन के खतरे के दायरे में है, तो डॉक्टर से परामर्श करना महत्वपूर्ण है। डॉक्टर आपके लक्षणों का मूल्यांकन करेंगे और उचित उपचार की योजना को निर्धारित करेंगे।

यूरिन इन्फेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

यूरिन इन्फेक्शन तीन प्रकार के होते हैं। चलिए तीनों को एक-एक करके समझते हैं -

  • ब्लैडर में इंफेक्शन: इस संक्रमण को चिकित्सा भाषा में सिस्टाइटिस भी कहा जाता है। इसमें ब्लैडर में बैक्टीरियल संक्रमण हो जाता है। जिस व्यक्ति के शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है उन्हें ब्लैडर यीस्ट इंफेक्शन भी हो सकता है। 
  • यूरिन मार्ग इंफेक्शन: इस रोग को यूरेथ्राइटिस कहा जाता है। यह स्थिति भी बैक्टीरिया के कारण उत्पन्न होती है। इसके कारण मूत्र मार्ग में सूजन आ जाती है, जिससे रोगी पेशाब करते समय दर्द और जलन का अनुभव करते हैं। 
  • किडनी इंफेक्शन: यदि संक्रमण गुर्दे तक पहुंच जाता है, तो यह एक गंभीर स्थिति का रूप ले लेता है और कई मामलों में अस्पताल तक जाने की नौबत आ सकती है। इसके कारण रोगी को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जैसे बुखार, पेशाब में खून, पेल्विस में दर्द इत्यादि।

यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण

यूरिन इन्फेक्शन का सबसे पहला लक्षण होता है मूत्र के दौरान दर्द और जलन। चलिए यूरिन इन्फेक्शन के बाकी सभी लक्षणों को जानते हैं - 

  • यूरिन के दौरान या बाद में जलन होना।
  • यूरिन के रंग में बदलाव या उससे बदबू आना
  • जी मिचलाना या उल्टी
  • बार-बार बुखार होना
  • पेट के निचले भाग और कमर में दर्द होना।

वहीं पुरुषों और महिलाओं में दिखने वाले लक्षण थोड़े-थोड़े अलग होते हैं। चलिए दोनों को समझते हैं - 

पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण

पुरुषों में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण इस प्रकार हैं -

  • अंडकोष में दर्द
  • स्खलन के दौरान दर्द
  • स्तंभन दोष (इरेक्टाइल डिस्फंक्शन)

महिलाओं में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षण

महिलाओं में कुछ लक्षण होते हैं, जो यूटीआई का संकेत देते हैं जैसे - 

  • योनि में जलन या खुजली
  • योनि से डिस्चार्ज में बदलाव
  • संभोग के दौरान दर्द

हालांकि प्रेगनेंसी के दौरान इन लक्षणों में बदलाव होता है। लगभग 2-3% गर्भवती महिलाएं इस रोग से प्रभावित होती हैं। यदि प्रेगनेंसी में यूटीआई का सही समय पर इलाज नहीं होता है, तो गंभीर जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं। चलिए प्रेगनेंसी में यूरिन इन्फेक्शन के लक्षणों को जानते हैं - 

  • पेशाब करते समय जलन या दर्द
  • बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता महसूस होना, भले ही मूत्राशय खाली न हो
  • पेशाब करने में कठिनाई
  • पेशाब में खून आना
  • पेट के निचले भाग में दर्द या दबाव
  • पीठ के निचले भाग में दर्द
  • बुखार और ठंड लगना
  • जी मिचलाना या उल्टी

यदि किसी को भी यह सारे लक्षण दिखते हैं, तो डॉक्टर से मिलना बहुत ज्यादा जरूरी हो जाता है। यदि यह स्थिति अनुपचारित रह जाए तो गुर्दे को क्षति हो सकती है।

यूरिन इन्फेक्शन कैसे होता है?

मूत्र में संक्रमण की समस्या एक व्यक्ति को कई कारणों से परेशान करती है जैसे -

  • महिलाओं का वेस्टर्न टॉयलेट का उपयोग करना। 
  • अधिक देर तक पेशाब को रोकना।
  • इ.कोली (E.Coli) बैक्टीरिया (अधिक प्रभावित करने वाला कारण)। यह बैक्टीरिया पाचन तंत्र में मौजूद होता है।
  • मूत्र मार्ग में पथरी 
  • गर्भावस्था
  • कमजोर इम्यून सिस्टम
  • असुरक्षित यौन संबंध बनाना
  • स्वच्छता की कमी
  • गर्भनिरोधक दवाओं का अधिक उपयोग
  • डायबिटीज या मधुमेह
  • एंटीबायोटिक दवाओं का अधिक सेवन

यूरिन इन्फेक्शन में घरेलू उपाय

पेशाब में संक्रमण का घरेलू इलाज संभव है। कई रोगियों को इससे बहुत लाभ मिला है। चलिए सभी उपायों को एक-एक करके समझते हैं - 

  • इलायची के इस्तेमाल से मूत्र पथ के संक्रमण का इलाज संभव है।
  • नारियल पानी पीने से मूत्र त्याग के समय होने वाली पेशाब में जलन से राहत मिलती है।
  • फलों के सेवन से मूत्र मार्ग के संक्रमण का इलाज संभव है।
  • आधा गिलास चावल के पानी में चीनी मिलाकर पीने से यूरिन इन्फेक्शन के लक्षणों से राहत मिलती है। 
  • बादाम की 5-7 गिरी, छोटी इलायची और मिश्री को पीसकर पानी में डालकर पीने से लाभ मिलेगा। 
  • एक चम्मच आंवले के चूर्ण में दो से तीन इलायची के दाने मिलाएं और गुनगुने पानी के साथ पिएं। 
  • एक रात पहले एक मुट्ठी गेहूं को पानी में भिगोएं और अगले दिन पानी को निकाल कर मिश्री मिलाकर खाएं। 
  • क्रैनबेरी जूस का सेवन दर्द और जलन से राहत प्रदान करता है। 
  • दो चम्मच सेब का सिरका और एक चम्मच शहद को पानी में मिलाकर पीने से बहुत लाभ मिलेगा। 

इन यूरिन इन्फेक्शन उपाय से कई रोगियों को लाभ मिला है। हालांकि लक्षण दिखने पर बिना देर किए रोगी को तुरंत यूरिन इन्फेक्शन ट्रीटमेंट की तरफ अपना रुख कर देना चाहिए।

यूरिन इन्फेक्शन ट्रीटमेंट

जैसे ही आप अपने लक्षणों के बारे में अपने डॉक्टर को सूचित करते हैं, तो वह कुछ यूरिन टेस्ट का सुझाव देते हैं। सारे परीक्षण के परिणाम के आधार पर डॉक्टर इलाज की योजना बनाते हैं। यदि टेस्ट में यूरिन इन्फेक्शन की पुष्टि होती है तो डॉक्टर कंप्लीट एंटीबायोटिक कोर्स का सुझाव देते हैं।

यदि दवा लेते समय कोई भी साइड इफेक्ट होता है या कोई समस्या उत्पन्न होती है, तो डॉक्टर को सूचित करें। वह दवाओं के कोर्स को बदल सकते हैं।

यूरिन इन्फेक्शन से संबंधित अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

यूरिन इन्फेक्शन में क्या नहीं खाना चाहिए?

यूरिन इन्फेक्शन की स्थिति में निम्न खाद्य पदार्थों के सेवन से दूरी बनाने की सलाह दी जाती है -

  • कैफीनयुक्त पेय जैसे चाय, कॉफी, और सोडा
  • शराब के सेवन से शरीर में पानी की कमी होती है और रोगी हाइड्रेट हो सकता है।
  • खट्टे फल और सब्जियां मूत्राशय को उत्तेजित कर सकते हैं और स्थिति को और गंभीर बना सकते हैं।
  • मसालेदार भोजन यूटीआई के लक्षणों को बदतर बना सकते हैं।
  • अधिक मीठा भोजन

यूरिन इन्फेक्शन में क्या खाना चाहिए?

यूरिन इन्फेक्शन में निम्न खाद्य पदार्थों के सेवन से बहुत लाभ मिलेगा -

  • खूब सारा पानी पीना यूटीआई का सबसे अच्छा उपचार है।
  • क्रैनबेरी जूस से मूत्र पथ के संक्रमण में राहत मिलती है।
  • दही में प्रोबायोटिक्स होता है, जिससे शरीर को बैक्टीरिया से लड़ने में मदद मिलती है। 
  • नारियल पानी इलेक्ट्रोलाइट्स को शरीर में कम नहीं होने देगा, जिसके कारण यूटीआई के लक्षण कम हो जाते हैं। 
  • फल और सब्जियां विटामिन और खनिज से भरपूर होते हैं जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। 

यूरिन इन्फेक्शन कितने दिन में ठीक होता है?

यूटीआई जैसे संक्रमण का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं से होता है। यदि कोई भी व्यक्ति एंटीबायोटिक दवाओं का कोर्स पूरा कर लेता है, तो वह आमतौर पर 3-7 दिनों में ठीक हो जाता है।

यूरिन इन्फेक्शन में क्या तकलीफ होती है?

यूरिन इन्फेक्शन के कारण निम्नलिखित स्वास्थ्य समस्याएं खड़ी हो जाती हैं -

  • पेशाब करते समय जलन या दर्द होना
  • बार-बार पेशाब करने की आवश्यकता महसूस होना
  • पेशाब करने में कठिनाई
  • पेशाब में खून आना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द या दबाव
  • पीठ के निचले हिस्से में दर्द
  • बुखार और ठंड लगना
  • जी मिचलाना या उल्टी

यूरिन इन्फेक्शन में क्या होता है?

यूटीआई तब होता है, जब बैक्टीरिया मूत्र मार्ग में प्रवेश करते हैं और संक्रमण का कारण बनता है। मूत्र मार्ग में गुर्दे, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और मूत्रमार्ग शामिल होता है।

यूरिन इन्फेक्शन किस कारण होता है?

यूटीआई के सबसे आम कारण इस प्रकार हैं - 

  • ई. कोलाई बैक्टीरिया
  • यौन संचारित संक्रमण (एसटीआई)

यह दो संक्रमण यूरिन इन्फेक्शन के मुख्य कारण है।

Similar Blogs

किडनी खराब होने के लक्षण

किडनी खराब होने के लक्षण

read more
New lease of life for a 2 years old post Kidney transplant

New lease of life for a 2 years old post Kidney transplant

read more
Winter Dehydration and Kidney Stones: What You Need to Know?

Winter Dehydration and Kidney Stones: What You Need to Know?

read more
Risk & Complications of Untreated Kidney Stones

Risk & Complications of Untreated Kidney Stones

read more

View more

Book Your Appointment TODAY

Treatments in Kolkata

Renal Sciences Doctors in Kolkata

NavBook Appt.WhatsappWhatsappCall Now