5 लक्षण जो बताते हैं कि घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का समय आ गया है!
Home >Blogs >5 लक्षण जो बताते हैं कि घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का समय आ गया है!

5 लक्षण जो बताते हैं कि घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का समय आ गया है!

Summary

चलिए सबसे पहले समझते हैं कि नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या है? नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, घुटने के आर्थ्रोप्लास्टी या घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी घुटने के जोड़ के क्षतिग्रस्त भाग को हटा कर आर्टिफिशियल भाग को लगाया जाता है। यह इम्प्लांट मेटल या फिर प्लास्टिक से बना होता है, जो एक आर्टिफिशियल नी इम्प्लांट के तौर पर कार्य करता है। इस सर्जरी का एकमात्र उद्देश्य दर्द को कम करके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।

घुटने का दर्द आपके जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर सकते हैं। यह आपके आसान जीवन को कष्टदायक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा, लेकिन कुछ घरेलु उपाय और आयुर्वेदिक उपचारों से आप इस दर्द के साथ कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं। हालांकि कुछ लक्षण है, जो बताते हैं कि अब इन उपायों से कोई लाभ नहीं मिलेगा और नी रिप्लेसमेंट सर्जरी का समय आ गया है। 

इन लक्षणों के दिखने पर हम आपको सलाह देंगे कि तुरंत एक अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ से मिलें और सर्जरी की योजनाओं पर बात करें, ताकि आप एक अच्छी गुणवत्ता वाला जीवन व्यतीत कर पाएं।

घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या है?

चलिए सबसे पहले समझते हैं कि नी रिप्लेसमेंट सर्जरी क्या है? नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, घुटने के आर्थ्रोप्लास्टी या घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी घुटने के जोड़ के क्षतिग्रस्त भाग को हटा कर आर्टिफिशियल भाग को लगाया जाता है। यह इम्प्लांट मेटल या फिर प्लास्टिक से बना होता है, जो एक आर्टिफिशियल नी इम्प्लांट के तौर पर कार्य करता है। इस सर्जरी का एकमात्र उद्देश्य दर्द को कम करके जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है।

घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी करने के कई कारण हो सकते हैं, जिसकी पुष्टि भी होनी बहुत ज्यादा आवश्यक होती है। इसी के बाद ही इलाज की योजना पर बात हो सकती है। आमतौर पर इस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता एडवांस ऑस्टियोआर्थराइटिस या घुटनों पर लगने वाली चोट के इलाज के लिए पड़ती है।

5 लक्षण जो संकेत देते हैं कि घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी का समय आ गया है

यदि आपको निम्न 5 लक्षणों में से कोई भी लक्षण दिखे, तो तुरंत अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ से मिलें और इलाज लें - 

लगातार या बार-बार होने वाला दर्द

यदि घुटने में कोई दर्द है, जो बार-बार परेशान कर रहा है, तो यह दर्शाता है कि आपके घुटने में कोई गंभीर समस्या है। यदि यह दर्द महीनों तक बना रहे, आराम या नींद में समस्या आए या गठिया जैसे लक्षण महसूस हो, तो आप यह समझ सकते हैं कि आपको नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता है। 

सीमित गतिशीलता या कठोरता

घुटने के क्षतिग्रस्त भाग के कारण आपको अपने काम को करने में दिक्कत आ सकती है। घुटने मोड़ने, पैर सीधा करने या हिलाने में कठिनाइयां आ सकती है। इसके कारण दैनिक गतिविधियां गंभीर रूप से प्रभावित हो सकती है। यदि आपको चलने-फिरने में दिक्कत आती है या सीढ़ियां चढ़ने में समस्या आती है, तो आपको नी रिप्लेसमेंट सर्जरी के संबंध विचार करना चाहिए। सर्जरी से गतिशीलता में सुधार हो सकता है।

गतिशीलता सहायता पर निर्भरता

यदि आप चलने के लिए किसी भी सहारे का उपयोग करते हैं जैसे वॉकर, या अन्य सहायक उपकरण, तो यह दर्शाता है कि आपको घुटने की सर्जरी की आवश्यकता पड़ सकती है। इस गतिशीलता में कमी के कारण बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।

गैर-सर्जिकल उपचारों की प्रभावी न होना

यदि दवाएं, इंजेक्शन या भौतिक चिकित्सा जैसे उपचार की योजना से कोई भी लाभ नहीं होता है, तो सर्जिकल विकल्प की तरफ आप देख सकते हैं। सरल भाषा में कहा जाए तो दवाएं और अन्य इलाज के विकल्प जब अप्रभावी हो जाते हैं, तो नी रिप्लेसमेंट सर्जरी की तरफ आप देख सकते हैं। 

घुटने की स्पष्ट विकृति

यदि घुटने में किसी भी प्रकार की विकृति दिखती है जैसे कि घुटने का अंदर या बाहर की तरफ झुकना, घुटने में सूजन, इत्यादि। गठिया के उन्नत चरण में भी घुटने में विकृति देखी जा सकती है। इसके कारण पोस्चर को मैनटेन करने में समस्या और चाल में बदलाव भी देखने को मिल सकता है। यह लक्षण दर्शाता है कि आपको घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी की आवश्यकता है। 

इन लक्षणों को पहचानना और एक अनुभवी हड्डी रोग विशेषज्ञ से परामर्श करना घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए सही समय निर्धारित करने में मदद कर सकता है, जिससे अंततः गतिशीलता और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है। इसलिए लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। 

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

 

घुटने के रिप्लेसमेंट सर्जरी से ठीक होने में कितना समय लगता है?

इस प्रश्न का उत्तर व्यक्तिगत है। सर्जरी के बाद रिकवरी का समय कई कारकों के आधार पर निर्भर करता है जैसे कि व्यक्ति का स्वास्थ्य, सर्जरी की सीमा, इत्यादि। आमतौर पर सर्जरी के बाद 3 से 6 महीने के भीतर ही पेशेंट अच्छे से रिकवर हो जाते हैं। 

क्या घुटने में लगातार सूजन और अकड़न सर्जरी की आवश्यकता का संकेत है?

यदि आपके घुटने में लगातार सूजन और अकड़न बनी रहती है, तो यह संकेत देता है कि आपको नी रिप्लेसमेंट की आवश्यकता है, क्योंकि इन दोनों कारकों के कारण आपको बहुत ज्यादा दर्द होगा और गतिशीलता भी प्रभावित होगी।

क्या घुटने के प्रतिस्थापन सर्जरी के बाद सामान्य गतिविधियों में वापस आना संभव है?

घुटने की सर्जरी के बाद पेशेंट अपने सामान्य जीवन शैली में वापस आ सकते हैं। घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लगभग छह सप्ताह के बाद ज्यादातर लोग वॉकर या किसी अन्य सपोर्ट के बिना चल सकते हैं। इसके बात दो से तीन महीनों के भीतर आप कंप्लीट रिकवरी की तरफ जा सकते हैं। हालांकि कुछ कार्यों को करने से पहले आपको अपने सर्जन से बात करें। 

क्या घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए कोई आयु सीमा है?

घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी के लिए कोई सख्त आयु सीमा नहीं है। हालांकि इसका निर्णय कई कारकों के आधार पर निर्भर करता है जैसे कि वर्तमान स्वास्थ्य स्थिति, और अन्य कारक। सर्जरी होगी या नहीं और इसे कब करानी चाहिए इसका निर्णय डॉक्टर पेशेंट के स्वास्थ्य के आधार पर ही लेते हैं।

Written and Verified by:

Dr. Lalit Modi

Dr. Lalit Modi

Additional Director Exp: 11 Yr

Ortho & Joint replacement

Book an Appointment

Dr. Lalit Modi is Additional Director of Orthopaedics & Joint Replacement Dept. at CK Birla Hospital, Jaipur with over 11 years of experience. He specializes in joint replacement, arthroscopy and sports-medicine-related shoulder, hip, and advanced reconstructive procedures. 

Related Diseases & Treatments

Treatments in Jaipur

Orthopaedics & Joint Replacement Doctors in Jaipur

NavBook Appt.WhatsappWhatsappCall Now