भारत में हर 10वां वयस्क डायबिटिक है। 2024 में 9 करोड़ से अधिक लोग डायबिटीज से ग्रसित हैं। नवरात्रि या किसी भी व्रत के दौरान गलत भोजन विकल्प, अचानक ब्लड शुगर बढ़ने या घटने का जोखिम बढ़ा सकते हैं। इसलिए डायबिटीज़ में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं—यह समझना बेहद अहम है।
हर साल करोड़ों लोग नवरात्रि का व्रत इस उम्मीद में रखते हैं कि यह पर्व उनके जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएगा। लेकिन जब बात डायबिटीज के मरीजों की हो, तो व्रत रखना अक्सर डर और असमंजस के साथ जुड़ जाता है।
क्या उपवास से ब्लड शुगर असंतुलित तो नहीं होगा? क्या मन की आस्था के साथ शरीर की सेहत भी बनाए रखना संभव है? इसी सवाल का जवाब इस खास गाइड में छुपा है, जहां डायबिटीज फास्टिंग डाइट और डायबिटीज में क्या खाना चाहिए, जैसी हर चिंता का समाधान मिलेगा। अब आप भी बिना हिचक सुरक्षित, संतुलित और सेहतमंद तरीके से नवरात्रि व्रत रख सकते हैं। व्रत से पहले सही जानकारी पाएं, ताकि नवरात्रि के हर दिन में श्रद्धा के साथ आत्मविश्वास भी बना रहे! यदि आप डायबिटीज फास्टिंग डाइट या नवरात्रि डाइट चार्ट डायबिटीज के लिए कस्टमाइज कराना चाहते हैं, तो तुरंत हमारे विशेषज्ञ से संपर्क करें (Nutritionist) या फिर अपने आस-पास के सर्वश्रेष्ठ डॉक्टर से परामर्श लें।
व्रत या उपवास डायबिटीज मरीजों के लिए तभी सुरक्षित है, जब सही डायबिटीज व्रत भोजन आपके पास हो और समय पर ब्लड शुगर मॉनिटरिंग की जाए। इसके अतिरिक्त भी आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखना होता है जैसे कि -
डायबिटीज के मरीजों के लिए नवरात्रि का व्रत रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सही खान-पान के जरिए इसे सुरक्षित और सफल बनाया जा सकता है। चलिए नवरात्रि व्रत के दौरान डायबिटीज में क्या खाना चाहिए, इसे आसान भाषा में समझते हैं:
डायबिटीज की स्थिति में नवरात्रि व्रत के दौरान निम्न खाद्य पदार्थों के सेवन की सलाह बिल्कुल नहीं दी जाती है -
डायबिटीज व्रत में परहेज के अतिरिक्त आपको कुछ बातों का सख्ती से पालन करना चाहिए जैसे कि -
नवरात्रि व्रत में डायबिटीज के मरीज अगर डायबिटीज फास्टिंग डाइट, डायबिटीज व्रत भोजन, और डायबिटीज में उपवास की सभी सावधानियां अपनाएं तो स्वस्थ व्रत संभव है। यहां स्मार्ट वर्क आपकी मदद कर सकता है, जिससे आप अपना डायबिटीज भी कंट्रोल कर सकते हैं, और शुभता के साथ अपना स्वास्थ्य भी बरकरार रख सकते हैं।
ब्लड शुगर की नियमित जांच, पोर्शन कंट्रोल, कम GL फूड्स, और पेशेंट-सेंटरिक रेसिपीज़ का लाभ लें और इस नवरात्रि को सेहतमंद बनाएं। यदि कोई दिक्कत है तो हमारे हेल्थ एक्सपर्ट्स इसमें आपकी मदद कर सकते हैं, इसलिए बिना देर किए अभी डॉक्टर से मिलें।
हाँ, लेकिन नियमों, ब्लड शुगर मॉनिटरिंग और सही डायबिटीज व्रत भोजन का पालन जरूरी है। डॉक्टर या न्यूट्रिशनिस्ट से परामर्श लें। अचानक कमजोरी या हाइपोग्लाइसीमिया के खतरे को कभी नजरअंदाज न करें।
साबूदाना हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड है, जिससे ब्लड शुगर अचानक बढ़ सकता है। इसे खाने से बचें या बहुत ही सीमित मात्रा में लें और हमेशा किसी प्रोटीन सोर्स (जैसे दही) के साथ ही स्मॉल पोर्शन में खाएं।
हाँ, लेकिन केला, चीकू, अनानास जैसे हाई शुगर वाले फलों से बचें। सेब, अमरूद, संतरा, नाशपाती, पपीता जैसे डायबिटीज हेल्दी फूड्स लें।
मखाना, रोस्टेड या हल्का भुना पनीर या टोफू, मूंग स्प्राउट्स, लौकी/कद्दू की टिक्की, आंवले का सलाद, उबली सब्जियों का सूप आप डायबिटीज की स्थिति में व्रत के दौरान आप खा सकते हैं।
नवरात्रि व्रत के दौरान डायबिटीज मरीज को दिन में एक बार अपना ब्लड शुगर का स्तर ज़रूर चेक करना चाहिए। कमजोरी, चक्कर आना, अधिक प्यास लगना या झुनझुनी महसूस होने जैसे लक्षण दिखे, तो तुरंत जांच कराएं।
Written and Verified by:
Dr. Biswarup Lahiri has been associated with CMRI since 1994 and is the additional charge of the Dept.of Echocardiography for the last three years. He is a life member of the association of Physicians of India, The Indin Academy of Echocardiography and The Indian Medical Association. He is a Gold Medal while he was pursuing his DTCD in 1992.
Similar Internal Medicine Blogs
Book Your Appointment TODAY
© 2024 CMRI Kolkata. All Rights Reserved.