अगर बुखार 10 दिन से अधिक रहता है या प्लेटलेट्स की संख्या बहुत कम हो जाती है, तो तुरंत डेंगू बुखार के विशेषज्ञ से संपर्क करें। सही समय पर इलाज से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है। लेकिन घरेलू उपायों की मदद से खुजली जैसे लक्षण से राहत मिल सकती है।
डेंगू बुखार से ना केवल बुखार होता है, इसके साथ कई मरीजों में त्वचा की खुजली की समस्या उत्पन्न हो सकती है। कई बार ऐसा हो सकता है कि बुखार तो कम हो जाता है, लेकिन खुजली और चकत्ते आपकी नींद उड़ा देते हैं। ऐसा हो सकता है कि डेंगू में खुजली की समस्या अधिक हो। इस स्थिति में आप घबराएं नहीं क्योंकि आप इसमें अकेले नहीं है।
हर साल भारत में लाखों लोग डेंगू की समस्या का सामना करते हैं, लेकिन सही समय पर सही जानकारी और इलाज न मिलने पर तकलीफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है। इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि डेंगू में खुजली क्यों होती है, इसे कैसे तुरंत शांत किया जाए और कौन से घरेलू उपाय आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं। इसके अतिरिक्त डेंगू की स्थिति में डॉक्टरी परामर्श बहुत ज्यादा जरूरी है।
डेंगू या डेंगू बुखार मच्छरों के काटने से फैलने वाला वायरल संक्रमण है। यह संक्रमण एडिस एजिप्टी मच्छर के माध्यम से फैलता है, जिसे डेंगू मच्छर भी कहा जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार हर वर्ष लगभग 390 मिलियन लोग प्रभावित होते हैं, जिनमें से करीब 96 मिलियन में गंभीर लक्षण उत्पन्न होते हैं। भारत में भी डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, खासकर मानसून के बाद डेंगू का प्रकोप अच्छा खासा देखने को मिलता है।
डेंगू बुखार की स्थिति में कई लक्षण उत्पन्न हो सकते हैं जैसे कि -
इसके अतिरिक्त बुखार कम होने के बाद त्वचा पर लाल चकत्ते और खुजली जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसके कारण बहुत सारी असुविधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। त्वचा की खुजली डेंगू के सबसे सामान्य लेकिन परेशान करने वाले लक्षणों में से एक है, जिसका समाधान संभव है।
डेंगू में खुजली का सबसे सामान्य कारण आप हमारे शरीर का इम्यून रिस्पांस कह सकते हैं। जब मच्छर हमें काटता है, तो त्वचा में सूजन आ जाती है और रक्त के प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है, जिससे त्वचा पर चकत्ते और खुजली होने लगती है। इसके अतिरिक्त कई बार कुछ दवाएं भी साइड इफेक्ट कर देते हैं, जिससे त्वचा पर खुजली होने लगती है।
डेंगू की स्थिति में खुजली को नियंत्रित करने के लिए निम्न उपाय किए जा सकते हैं -
ऊपर बताए गए उपाय डेंगू बुखार के कम होने के बाद किए जाते हैं। यदि आपको डेंगू के दौरान खुजली होती है, तो आप निम्न उपायों को करके खुजली से आराम पा सकते हैं -
घरेलू उपचार अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें, खासकर जब डेंगू गंभीर हो और लक्षण बहुत ज्यादा प्रभावी हो।
डेंगू की स्थिति में बचाव इलाज से बहुत ज्यादा बेहतर विकल्प माना जाता है। इस क्षेत्र में सरकार भी कई सकारात्मक कदम उठा रही है और लोगों को जागरूक कर रही है। कई क्षेत्रों में वह दवा का छिड़काव भी करती है। हालांकि हमें भी कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए जैसे कि -
डेंगू में खुजली को नजरअंदाज न करें। सही जानकारी और समय पर इलाज से आप जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं। यदि आपको डेंगू के लक्षण महसूस हो रहे हैं या खुजली परेशान कर रही है, तो आज ही विशेषज्ञ से संपर्क करें। आपके स्वास्थ्य की सुरक्षा हमारा लक्ष्य है! डेंगू में खुजली से राहत पाने के लिए अभी डॉक्टर से सलाह लें।
आमतौर पर खुजली 7 से 14 दिनों तक रह सकती है, लेकिन यह रोगी की रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर निर्भर करता है।
हां, डेंगू में खुजली बुखार कम होने के बाद आमतौर पर होती है। यह भी अपने आप कुछ ही दिन में ठीक हो जाती है, लेकिन यदि यह आपको परेशान करे, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श ज़रूर लें।
डेंगू बुखार लगभग 7 से 10 दिनों तक रहता है। यदि डेंगू बुखार इससे अधिक समय तक रहता है, तो बिना देर किए डॉक्टर से मिलें और इलाज लें।
हल्का, पौष्टिक और पानी युक्त आहार लें जैसे कि फल, सब्जियां, दालें, और जूस। प्रयास करें कि आप अपने आहार में दलिया और ओट्स जैसे आहार को जोड़ें।
डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जो संक्रमित व्यक्ति से वायरस को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाता है।
Written and Verified by:
Dr. Suman Mitra has experience of 10 years of which he was into a 1-year Rotary Internship from Calcutta National Medical College and Hospital and 3 years of PGTship at Calcutta Medical College.
Similar Internal Medicine Blogs
Book Your Appointment TODAY
© 2024 CMRI Kolkata. All Rights Reserved.