दांत में दर्द होना एक आम समस्या है, लेकिन कुछ मामलों में यह दर्द असहनीय हो जाता है। इसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं जैसे चेहरे पर सूजन, तेज सिर दर्द, इत्यादि।
दांत में दर्द होना एक आम समस्या है, लेकिन कुछ मामलों में यह दर्द असहनीय हो जाता है। इसके कारण कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं जैसे चेहरे पर सूजन, तेज सिर दर्द, इत्यादि। किसी भी उम्र के व्यक्ति को दांत दर्द की समस्या हो सकती है। विशेषज्ञों की मानें तो दांत दर्द होने पर तुरंत पेन किलर या एंटीबायोटिक दवा खाने की बजाय दंत चिकित्सक या फिर डेंटिस्ट डाक्टर से मिलें और परामर्श लें। वह ऐसे विशेषज्ञ होते हैं जो दांतों की जांच कर उचित इलाज करने में सक्षम होते हैं।
हालांकि कुछ घरेलू उपाय हैं, जिनकी मदद से स्थिति में कुछ राहत मिल सकती है, जिनके बारे में हम इस ब्लॉग में आपको बताने वाले हैं।
ऐसे कई कारण हैं, जिनकी वजह से लोगों को दांत में दर्द होता है। चलिए दांत दर्द के सभी संभावित कारणों को जानते हैं -
इस प्रश्न का कोई एक उत्तर नहीं है कि दांत दर्द कितने समय तक रह सकता है। हां लेकिन इस प्रश्न का उत्तर इस बात पर निर्भर करता है कि दांत दर्द किस कारण से हो रहा है। चलिए इसे उदाहरण की सहायता से समझते हैं। यदि मसूड़ों में अस्थायी जलन के कारण दांत दर्द है, तो यह एक या दो दिन में अपने आप ठीक हो जाएगा। वहीं दूसरी तरफ कैविटी या फ्रैक्चर का जब तक इलाज नहीं होता है तब तक व्यक्ति को दांत दर्द की समस्या बनी रहती है।
यदि आप दांत के दर्द का रामबाण इलाज ढूंढ रहे हैं तो वह आपको डेंटिस्ट के पास ही मिलेगा। हालांकि कुछ उपायों की सहायता से दांत दर्द से राहत मिल सकती है। चलिए सभी उपायों को एक-एक करके समझते हैं -
डेंटिस्ट इलाज से पहले दांत की जांच करते हैं और आपके द्वारा महसूस किए जा रहे लक्षणों के बारे में पूछते हैं। वह इलाज से पहले दांत का एक्स-रे भी ले सकते हैं, जिससे वह मसूड़ों की समस्या का भी पता लगा सकते हैं। डॉक्टर निम्न विकल्पों की सहायता से दांत दर्द का इलाज या फिर दांत की नसों का इलाज कर सकते हैं -
मुख्यतः डॉक्टर इन्ही प्रक्रियाओं का सुझाव देते हैं। हालांकि कुछ मामलों में प्रभावित दांत को भी डॉक्टर निकाल सकते हैं और एक आर्टिफिशियल दांत लगा देते हैं।
घरेलू उपाय दांत दर्द की स्थिति में बहुत लाभकारी साबित होते हैं। हालांकि कई मामलों में दांत दर्द फिर से वापस परेशान करता है। इसलिए घरेलू उपायों को हमेशा अस्थाई इलाज के तौर पर देखना चाहिए। किसी भी प्रकार के स्थाई इलाज के लिए हम आपको सलाह देंगे कि आप हमारे डेंटिस्ट डाक्टर से मिलें।
दांत दर्द की स्थिति में निम्नलिखित खाद्य पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए -
दांत दर्द के लिए डॉक्टर निम्नलिखित इलाज के विकल्पों पर विचार कर सकते हैं -
निम्नलिखित उपाय दांत दर्द में कारगर साबित हो सकते हैं -
Written and Verified by:
Dr. Anuroop Rai has done MDS in Oral & Maxillofacial Surgery from Bharati Vidyapeeth Dental College & Hospital, Pune, Certification in Comprehensive Oral Implantology and Prosthetics from Chanavaz International Institute of Oral and Maxillofacial Implantology, France & Fellowship program in Aesthetic Medicine from Institute of laser & Aesthetic medicine, New Delhi in association with University of Greifswald, German. He has total 13 Years of rich experience in this field with some of the leading hospitals like Apollo Spectra Hospitals, Metro Mass Hospital and S.R Kalla Memorial Hospital, Jaipur. He was associated as Senior lecturer & professor in various prestigious institutions like Rajasthan Dental College & hospitals, Government Dental College, Jaipur, Ahmedabad Dental College & NIMS Dental College, Jaipur
Similar Dental Sciences Blogs
Book Your Appointment TODAY
© 2024 RBH Jaipur. All Rights Reserved.